अबाध संसदीय कामकाज के लिये राजनीतिक दल आचार संहित बनायें: नायडू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 13, 2018

 नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने संसद के कामकाज में कुछ सदस्यों के गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारण व्यवधान उत्पन्न होने की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुये राजनीतिक दलों से संसदीय कार्यव्यवहार के लिये आचार संहिता बनाने की अपील की है। नायडू ने बृहस्पतिवार को दूसरे लोकमत संसदीय सम्मान समारोह को संबोधित करते हुये कहा ‘‘यह चिंता का विषय है कि हाल के समय में कुछ सदस्यों के गैरजिम्मेदाराना व्यवहार के कारण संसद के कुछ सत्र बाधित हुये हैं। इस व्यवधान से जनता की नजर में संसद का सम्मान कम होता है और सदन का बहुमूल्य समय भी नष्ट होता है।’’ 

 

 

उन्होंने कहा कि यद्यपि सदस्यों के व्यवहार के लिये नियम हैं फिर भी लगता है कि किसी राजनीतिक रणनीति के तहत ऐसे व्यवधान उत्पन्न किये जाते हैं। नायडू ने कहा ‘‘मैं राजनीतिक दलों से अपील करता हूं कि वे अपने सदस्यों के लिये आचार संहिता विकसित करें। राजनीतिक दलों का यह प्रयास न सिर्फ जनता की नजर में संसद का बल्कि राजनीतिक दलों का भी सम्मान बढ़ायेगा।’’ नायडू ने संसदीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मीडिया की भी अहम भूमिका का हवाला देते हुये मीडिया से संसद में होने वाले हंगामे को अहमियत देने के बजाय बेहतर बहस को प्रमुखता देने की अपील की। उन्होंने कुछ मीडिया समूहों द्वारा सनसनीखेज और फर्जी खबरों का सहारा लेने की प्रवृत्ति को आज की हकीकत बताते हुये कहा कि खबरों में विचारों के मिश्रण से बचते हुये मीडिया को आत्मनियंत्रण की परंपरा का पालन करना चाहिये। 

 

यह भी पढ़ें: सिंधिया-कमलनाथ की तस्वीर शेयर कर बोले राहुल: धैर्य और समय सबसे शक्तिशाली योद्धा

 

इस अवसर पर वरिष्ठ सांसद मुरली मनोहर जोशी, शरद पवार और गुलाम नबी आजाद को संसद सदस्य के रूप में उल्लेखनीय योगदान के लिये लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। जबकि युवा सांसद निशिकांत दुबे को सर्वश्रेष्ठ संसद सदस्य तथा राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा, कनिमोई तथा लोकसभा सदस्य रमा देवी को सर्वश्रेष्ठ महिला सांसद के सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर, नेशनल कांफ्रेस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला और लोकमत मीडिया समूह के प्रमुख विजय दर्डा के अलावा अनेक संसद सदस्य भी मौजूद थे। 

 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA