आर्थिक स्थिरता के बगैर राजनीतिक स्थिरता हासिल नहीं हो सकती: ममता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 06, 2018

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र पर देश की अर्थव्यवस्था को ‘बर्बाद’ करने का आरोप लगाया और कहा कि आर्थिक स्थिरता के बगैर राजनीतिक स्थिरता हासिल नहीं की जा सकती। उन्होंने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह राज्य में ‘‘एक राजनीतिक दल की तरह’’ व्यवहार कर रहा है।

बनर्जी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘पूरी भारतीय अर्थव्यवस्था खतरनाक स्थिति में है। देश को बचाने के लिये इसे बदलना होगा। अगर आर्थिक स्थिरता नहीं होगी तब राजनीतिक स्थिरता भी नहीं हो सकती। इस सरकार को जाना चाहिए।’ ईंधन के बढ़े दामों के लिये केंद्र पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि राज्यों से कर घटाने के लिये कहने से पहले केंद्र सरकार को पेट्रोल और डीजल पर लगाए गए 10 रूपये के उपकर को वापस लेना चाहिए।

हाल ही में संघ द्वारा तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्थ चटर्जी को भेजे गए कानूनी नोटिस पर टिप्पणी करते हुए तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि वह इन सबसे ‘‘परेशान’’ नहीं हैं और सुझाव दिया कि संघ को खुद को राजनीतिक संगठन घोषित कर देना चाहिए। 

प्रमुख खबरें

TVS ने लॉन्च किया अपाचे का RTR160 और RTR160 4V ब्लैक एडिशन, जानें कितनी है कीमत

Thailand Open: सात्विक-चिराग की जोड़ी थाईलैंड ओपन के फाइनल में पहुंची

Food Recipes: घर पर बनाएं रेस्तरां जैसा हरा भरा कबाब, बेहद आसान है इसकी रेसिपी

Book Review। पढ़े जाने योग्य कृति है एक पाव सच