बीजेपी-शिवसेना के बीच सियासी घमासान, परेशान किसान ने गवर्नर से कहा- मुझे बना दो CM

By अभिनय आकाश | Nov 01, 2019

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच सियासी नूरा कुश्ती जारी है। लगातार दोनों दलों की ओर से मुख्यमंत्री पद को लेकर दावे किए जा रहे हैं। नतीजतन चुनाव परिणाम घोषित होने और बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिलने के एक हफ्ते बाद भी अभी तक महाराष्ट्र के अगले सीएम को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। राज्य में चल रही इस सियासी घामसान से तंग आकर एक किसान ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को एक पत्र लिखा है। श्रीकांत वी गडले नामक किसान ने राज्यपाल से राज्य में सीएम पद का मसला सुलझ जाने तक उसे मुख्यमंत्री बना देने की मांग की है। किसान ने अपने पत्र में लिखा कि मुश्किल वक्त है बिना मौसम बरसात ने फसलों का बर्बाद कर दिया है। ऐसे में राज्य में एक सरकार की सख्त जरुरत है।

बता दें कि महाराष्ट्र में दोनों दलों की ओर से विधायक दल का नेता चुना जा चुका है। जहां बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस को अपना नेता चुना  है वहीं शिवसेना ने एकनाथ शिंदे के नाम पर मुहर लगाई है। लेकिन बीजेपी की सहयोगी शिवसेना 50-50 फार्मूले पर अड़ी है। यानी सूबे में ढाई वर्ष तक बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा और ढाई वर्ष तक शिवसेना का। लेकिन बीजेपी ने ये साफ कर दिया है कि वो शिवसेना को उपमुख्यमंत्री का पद तो दे सकती है लेकिन मुख्यमंत्री तो देवेंद्र फडणवीस ही बनेंगे।