प्रदूषण केवल किसी एक पार्टी या सरकार की समस्या नहीं है: गोपाल राय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि वायु प्रदूषण सिर्फ आम आदमी पार्टी या दिल्ली सरकार की समस्या नहीं है और सभी लोगों को इससे निपटने के प्रयासों में शामिल होना चाहिए, भले ही वे किसी भी पार्टी से जुड़े हों। मंत्री ने बताया कि सोमवार से राष्ट्रीय राजधानी के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में ‘‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान चलाया जाएगा। राय ने कहा कि वाहन जनित प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए शुरू किया गया यह अभियान दो नवंबर तक शहर के सभी 272 वार्डों तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान से जुड़ने के लिए उन्होंने विपक्ष के विधायकों को भी आमंत्रित किया था, लेकिन उनकी ओर से अब तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। राय ने कहा, ‘‘लेकिन मुझे उम्मीद है कि वे अपने स्तर पर कदम उठाएंगे। वायु प्रदूषण केवल आप या दिल्ली सरकार की समस्या नहीं है, इससे निपटना हर किसी की जिम्मेदारी है।’’ मंत्री ने कहा,   मैं अपील करना चाहता हूं कि सभी लोग इस अभियान में शामिल हों और पार्टी से जुड़ाव को एक तरफ रखें। यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा विधायकों को अभियान में शामिल होना चाहिए, राय ने कहा, बिलकुल, सबको शामिल होना चाहिए... वे भी इसी हवा में सांस लेते हैं। 

इसे भी पढ़ें: पंजाब की तर्ज पर कृषि कानूनों के खिलाफ विधेयक लाएगी राजस्थान सरकार: वेणुगोपाल

राय ने कहा कि लाल बत्ती पर गाड़ी का इंजन बंद करने से वाहनों से होने वाले प्रदूषण को 15-20 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। मंत्री ने कहा कि आगामी दिनों में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री और विधायक मुहिम में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा, सरकार, उच्चतम न्यायालय,ईपीसीए,डीपीसीसी और सभी संबंधित विभाग दिल्ली में प्रदूषण पर नजर रख रहे हैं। हम जहां भी जरूरत होगी, कार्रवाई करेंगे।

प्रमुख खबरें

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या गुरुचरण सिंह ने खुद किया अपने लापता होने का प्लान? पुलिस की बातों ने लोगों को किया हैरान

Baramati में ननद जीतेगी या भाभी? Supriya Sule Vs Sunetra Pawar की भिड़ंत में Sharad Pawar और Ajit की प्रतिष्ठा दाँव पर

Ragini Khanna Converts to Christianity! | गोविंदा की भतीजी रागिनी खन्ना ने अपनाया ईसाई धर्म? ससुराल गेंदा फूल की अभिनेत्री ने वायरल खबर की बताई सच्चाई

Lok Sabha Election : राहुल गांधी के चुनाव मैदान में उतरने से रायबरेली सीट सुर्खियों में