पोम्पियो ने भारत के साथ चीन निर्मित संचार नेटवर्क के खतरों पर चर्चा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 20, 2019

वाशिंगटन। अमेरिका ने 5जी समेत चीन में निर्मित संचार नेटवर्क से नागरिकों की स्वतंत्रता को हो सकने वाले खतरों पर भारत के साथ चर्चा की है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने इसकी जानकारी दी। पोम्पियो ने दोनों देशों में ‘नागरिकों को मिलने वाली स्वतंत्रताओं’ को ‘ मूल्यवान निधि’ की संज्ञा दी।उनका यह बयान ऐसे समय आया है जबकि ट्रम्प सरकार ने हुवावेई जैसी चीन की दूरसंचार नेटवर्क उपकरण विनिर्माता कंपनियों के खिलाफ दबाव बढ़ा रखा है। 

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने राजनाथ सिंह और जयशंकर से मुलाकात की, भारत-अमेरिका संबंधों पर चर्चा

पोम्पियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर, भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बुधवार को दोनों देशों के बीच दो+दो मंत्रियों के बीच की वार्ता के दूसरे संस्करण में 5जी के मुद्दे पर चर्चा हुई।

इसे भी पढ़ें: तनाव हुआ खत्म, चीन ने अमेरिका के अतिरिक्त सामानों से शुल्क हटाया

उन्होंने कहा, ‘‘चीन के बारे में हमने 5जी समेत चीन निर्मित संचार नेटवर्क पर चर्चा की। भारत-प्रशांत क्षेत्र में चीन के अनुचित और बाजार के खिलाफ की आर्थिक गतिविधियों से नागरिकों की स्वतंत्रता पर किस तरह का खतरा उत्पन्न हो सकता है, हमने इस बारे में भी चर्चा की।’’

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी