पोम्पिओ ने मैक्सिको के निर्वाचित राष्ट्रपति ‘एएमएलओ’ से की मुलाकात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 14, 2018

मैक्सिको सिटी। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने मैक्सिको के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओबराडोर से मुलाकात की जिससे दोनों देशों के बीच तनाव भरे रिश्तों में बदलाव आने की संभावना है। पोम्पिओ के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने वामपंथी नेता एवं निर्वाचित राष्ट्रपति के साथ मुलाकात की। हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनावों में जबरदस्त जीत हासिल करने वाले आंद्रेस एक दिसंबर को राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालेंगे।

उन्हें ‘‘एएमएलओ’’ के रूप में जाना जाता है। बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में पोम्पिओ ने कहा, हम निर्वाचित राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओबराडोर के साथ काम करने को उत्साहित हैं। विदेश मंत्री पद के लिए ओबराडोर के पंसदीदा उम्मीदवार मार्सेलो एबरार्ड ने कहा, उनके और उनके देश के साथ संबंध कायम करना मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि 40 मिनट तक चली यह बैठक सकारात्मक रही। 

 

प्रमुख खबरें

उद्धव नकली शिवसेना चला रहे, असली पार्टी एकनाथ शिंदे के पास : Amit Shah

40 साल में सबसे बुरा प्रदर्शन, स्थानीय चुनाव के बाद क्या अब ऋषि सुनक की आगे की राह हो जाएगी और मुश्किल?

इंग्लैंड, बांग्लादेश , दक्षिण अफ्रीका में अगस्त 2024 से जनवरी 2025 के बीच टेस्ट खेलेगा पाकिस्तान

राजस्थान के राजसमंद में विदेशी नागरिक की मकान की बालकनी से गिरकर मौत