पोम्पिओ ने अहम चिकित्सकीय आपूर्ति पर निर्यात प्रतिबंध हटाने के लिए भारत की प्रशंसा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 30, 2020

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए इस्तेमाल की जा रही दवाइयों समेत अहम चिकित्सकीय आपूर्ति पर निर्यात प्रतिबंध हटाने के लिए भारत की बुधवार को प्रशंसा की और कहा कि यह कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण पैदा हुई चुनौती से निपटने के लिए सहयोगी देशों के साथ मिलकर काम करने का एक उदाहरण है। पोम्पिओ ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम सूचना के आदान-प्रदान और सर्वश्रेष्ठ पद्धतियों को साझा करने के लिए आस्ट्रेलिया, भारत, जापान, न्यूजीलैंड, कोरिया गणराज्य और वियतनाम में हमारे मित्रों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं क्योंकि हम वैश्विक अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: न्यूयॉर्क को दोबारा पटरी पर उतारने के लिए इन 3 भारतीय अमेरिकी को किया सलाहकार बोर्ड में शामिल

उन्होंने कहा, ‘‘मिलकर काम करने का एक उदाहरण भारत है। उसने कोविड-19 के कुछ मरीजों के उपचार के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाइयों समेत अहम चिकित्सकीय आपूर्ति के निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है।’’ कोरोना वायरस से दुनिया भर में 30 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं और इससे करीब 2,11,000 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की