कोहली की हूटिंग पर पोंटिंग ने कहा कि भारतीय कप्तान को सम्मान दें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 03, 2019

सिडनी। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरूवार को बल्लेबाजी के लिये उतरने पर भारतीय कप्तान विराट कोहली की हूटिंग करने वाले सिडनी क्रिकेट मैदान के दर्शकों की निंदा की है। 

मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद कोहली मैदान पर उतरे तो आस्ट्रेलियाई दर्शकों ने उनकी हूटिंग की। पोंटिंग ने चैनल सेवन से कहा, ‘‘अगर वे हूटिंग कर रहे थे तो यह बहुत अपमानजनक है। मैने पर्थ में भी कहा था कि सम्मान करना सीखो।’’

 

यह भी पढ़ें: पुजारा के शतक से भारत मजबूत, मयंक ने भी जीता दिल

 

 

इससे पहले 2012 में भी सिडनी टेस्ट में कोहली की दर्शकों ने आलोचना की थी । उसे मैच फीस का 50 प्रतिशत गंवाना पड़ा था जब उन्होंने दर्शकों की ओर ऊंगली दिखा दी थी।

प्रमुख खबरें

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद