By निधि अविनाश | Mar 16, 2022
यूपी 15 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने की तैयारी में जुट गया है। जानकारी के लिए बता दें कि, गरीबों को मुफ्त राशन का वितरण लोकसभा चुनाव 2024 तक करने की है। इस योजना को होली के बाद बंद करनी थी लेकिन अब राज्य सरकार इसे विस्तार देने की तैयार में जुट गए है। जल्द ही इसपर अंतिम निर्णय लिया जाने वाला है। त्यौहारी सीजन शुरू होने वाला है और इसी को देखते हुए सरकार जनता को महंगाई से राहत देने के लिए एक-एक गैस सिलेंडर भी देने की योजना बना रही है, जिसका प्रस्ताव खाद्य व रसद विभाग ने शासन को भेज दिया है।
कोरोना लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की थी। इस योजना को नवंबर 2020 को खत्म करे देना था लेकिन चुनाव और कोरोना के कारण लोगों की जेब भारी होने लग गई। इसी को देखते हुए योगी सरकरा ने मार्च के अंत तक इस योजना को जारी रखने का फैसला किया। अब सरकार इस योजना को लोकसभा चुनाव 2024 तक विस्तार देने की तैयारी में है। इस योजना के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो अनाज और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो अनाज दिया जाता है।
बता दें कि, इस योजना से योगी सरकार को विधानसभा चुनाव में काफी फायदा हुआ है। माना जा रहा है कि, सरकार अब जल्द ही डिलीवरी सिस्टम को और मजबूती से आगे बढ़ाएगी। योगी सरकार राज्य में सरकारी योजनाओं को लेकर एक बड़ा समूह तैयार कर कर रहे है जिसमें महिलाएं, आदिवासी, दलित, ओबीसी और अल्पसंख्यक शामिल हैं।