'इस बेचारी का क्या है, पति हटा तो CM बनाया', राबड़ी देवी के साथ फिर हो गई CM Nitish की तीखी नोकझोंक

By अंकित सिंह | Mar 25, 2025

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधान परिषद की नेता राबड़ी देवी के बीच मंगलवार को विधानसभा में आरक्षण के मुद्दे पर फिर तीखी नोकझोंक हुई। गौरतलब है कि नीतीश कुमार की यह नोकझोंक तब हुई जब आरजेडी एमएलसी पार्टी के झंडे के रंग हरे रंग के बैज पहनकर सदन पहुंचे और नारे लगाए कि राज्य में वंचित जातियों के लिए कोटा तेजस्वी सरकार द्वारा बढ़ाया गया था और भाजपा के सत्ता में वापस आने के बाद इसे चुरा लिया गया।

 

इसे भी पढ़ें: Bihar Board 12th Inter Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 86.5 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए सफल, देखें टॉपर्स लिस्ट


राजद सुप्रीमो के बेटे और उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री थे, जब 2023 में पारित कानूनों के माध्यम से कोटा बढ़ाया गया था, जिसे हालांकि, कुछ महीनों बाद पटना उच्च न्यायालय ने रद्द कर दिया था। बिहार के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे अपने पूर्व सहयोगी द्वारा इस लोकलुभावन कदम का श्रेय लेने के प्रयास से स्पष्ट रूप से नाराज थे और उन्होंने एमएलसी में से एक को खड़ा कर दिया ताकि बैज और उस पर लिखे नारे स्पष्ट रूप से देखे जा सकें।


मीडिया गैलरी की ओर देखते हुए, सत्तर वर्षीय सीएम ने कहा, "बस इस तमाशे को देखो। आप इसे केवल इस पार्टी में ही देख सकते हैं"। राबड़ी देवी अपनी पार्टी के उपहास के विरोध में खड़ी हुईं, लेकिन कुमार ने बिहारी भाषा में टिप्पणी करते हुए कहा, "आप बस इससे दूर रहें। पार्टी आपकी नहीं बल्कि आपके पति की है"। हाल ही में परिषद में नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच कुछ बार वाकयुद्ध देखने को मिला है। मीडिया गैलरी और सत्ता पक्ष की बेंच पर बैठे अपने सहयोगियों की ओर देखते हुए कुमार ने कहा, "इस बेचारी महिला को उसके पति ने तब सीएम बनाया जब वह मुसीबत में था"।

 

इसे भी पढ़ें: चिराग की इफ्तार में शामिल हुए CM नीतीश, NDA की दिखी ताकत, लालू यादव की पार्टी से कांग्रेस नेता नदारद!


विधान परिषद में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा, "यह उनके पति की पार्टी है, उन्हें क्या परवाह है? जब उनके पति (लालू प्रसाद) को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया, तो उन्हें सीएम बना दिया गया। क्या इसका कोई मतलब है? वह आखिर करती क्या हैं? क्या आपने किसी और पार्टी में ऐसा कुछ देखा है?" गौरतलब है कि राबड़ी देवी 1997 में मुख्यमंत्री बनी थीं, जब चारा घोटाले में सीबीआई की चार्जशीट के बाद उनके पति को पद छोड़ना पड़ा था। संयोग से, प्रसाद के पूर्व सहयोगी कुमार ने पिछले साल ही उनसे अलग होकर भाजपा के साथ अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी, जिसका समापन 2005 में राजद को उखाड़ फेंकने के साथ हुआ।

प्रमुख खबरें

Supreme Court ने 26 आंतरिक समितियों का पुनर्गठन किया

Ghaziabad: ग्राहकों के खातों से 65 लाख रुपये के गबन का आरोपी बैंक कर्मी गिरफ्तार

आर्थिक तंगी, घर खाली करने के दबाव के कारण परिवार के सदस्यों के आत्महत्या करने का संदेह: पुलिस

संविधान कमजोर कर रही मोदी सरकार, सामाजिक न्याय के लाभ पलटे गए: खरगे