Tamil फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता Thalapathy Vijay ने बनाया अपना राजनीतिक दल, विधानसभा चुनाव लड़ेगी पार्टी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 03, 2024

तमिलनाडु में फिल्मी दुनिया के कलाकारों के राजनीति में कदम रखने के प्रचलन का पालन करते हुए लोकप्रिय अभिनेता विजय ने भी राजनीति में प्रवेश करने की घोषणा की है।

अपनी 2017 की एक्शन फिल्म मर्सेल में स्पष्ट रूप से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी)-विरोधी संवादों से भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु इकाई को परेशान करने वाले सुपरस्टार विजय ने शुक्रवार को अपने राजनीतिक दल के नाम का ऐलान किया, जिसका नाम है- ‘तमिझगा वेत्री कषगम’।

तमिल फिल्मों के सुपरस्टार थालापति विजय ने कहा कि उनकी पार्टी का चुनाव आयोग में पंजीकरण हो गया है और उनकी पार्टी 2026 का तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

विजय ने एक बयान में कहा कि राजनीति कोई पेशा नहीं, बल्कि ‘पवित्र जनसेवा’ है। ‘तमिझगा वेत्री कषगम’ का शाब्दिक अर्थक ‘तमिलनाडु विजय पार्टी’ है। विजय की इस घोषणा के बाद उनके प्रशंसकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया।

दरअसल, कुछ समय से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि अभिनेता राजनीति में कदम रख सकते हैं। तमिलनाडु में अतीत में कई लोग अभिनय की दुनिया से राजनीति में कदम रख चुके हैं, जिनमें सबसे प्रमुख एम.जी. रामचंद्रन और जे. जयललिता हैं।

प्रमुख खबरें

हां, हमें विश्वास है : हरमनप्रीत सिंह का बड़ा दावा, भारत जीतेगा ओलंपिक गोल्ड!

मां खालिदा जिया बीमार, 17 साल बाद तारिक रहमान की वापसी: बांग्लादेश की सत्ता का संघर्ष!

कुलदीप सेंगर की जमानत पर बवाल: सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- यह सभ्य समाज के मुंह पर तमाचा

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान