ठाणे में चॉल का एक हिस्सा ढहा, 30 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2025

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दो मंजिला चॉल का छज्जा ढहने के बाद वहां फंसे 30 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि दिवा इलाके के सावलाराम स्मृति चॉल में शनिवार रात 11 बजकर 36 मिनट पर हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

इस घटना की सूचना मिलने के बाद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की टीम, पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि चॉल में 21 फ्लैट हैं जिनमें 50 से 55 लोग रह रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘छज्जा गिरने से कुछ फ्लैट में 30 निवासी फंस गए थे। हमारे दमकल कर्मियों ने सभी को सुरक्षित निकाल लिया और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।’’ नगर निगम अधिकारियों ने अब इस इमारत को असुरक्षित घोषित कर दिया है। तड़वी ने कहा, ‘‘चॉल की हालत खराब होने के कारण हमने सभी फ्लैट खाली करा लिए हैं।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई