ठाणे में चॉल का एक हिस्सा ढहा, 30 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2025

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दो मंजिला चॉल का छज्जा ढहने के बाद वहां फंसे 30 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि दिवा इलाके के सावलाराम स्मृति चॉल में शनिवार रात 11 बजकर 36 मिनट पर हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

इस घटना की सूचना मिलने के बाद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की टीम, पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि चॉल में 21 फ्लैट हैं जिनमें 50 से 55 लोग रह रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘छज्जा गिरने से कुछ फ्लैट में 30 निवासी फंस गए थे। हमारे दमकल कर्मियों ने सभी को सुरक्षित निकाल लिया और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।’’ नगर निगम अधिकारियों ने अब इस इमारत को असुरक्षित घोषित कर दिया है। तड़वी ने कहा, ‘‘चॉल की हालत खराब होने के कारण हमने सभी फ्लैट खाली करा लिए हैं।

प्रमुख खबरें

T20 World Cup 2026 में Pakistan पर सस्पेंस, Iceland Cricket ने ICC-PCB पर कसा तंज

WPL 2026 Final में RCB, Grace Harris के तूफान में उड़ी UP, एकतरफा मुकाबले में रौंदा

Shivam Dube की विस्फोटक पारी से मिली उम्मीद, हार में भी भारत को दिखा भविष्य का संकेत

U-19 World Cup: हार के बाद Bangladesh का ICC पर बड़ा आरोप, खराब Schedule को बताया वजह