By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 02, 2025
कोहिमा-माओ राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर फेसमा के पास सड़क धंस गई, जिसके कारण प्रभावित मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
पिछले कई दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण सुबह के समय सड़क करीब चार फुट धंस गई। घटना को देखते हुए कोहिमा के उपायुक्त बी. हेनोक बुचेम ने नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने और यातायात प्रबंधन के लिए अगली सूचना तक यात्रा परामर्श जारी किया। कोहिमा डीसी ने कहा कि मणिपुर से कोहिमा की ओर जाने वाले भारी वाहनों को खुजामा में रोक दिया जाएगा।