83 MOVIE POSTERS: रणवीर सिंह ने विश्व कप जीतने के लिए तैयार कर ली पूरी टीम

By रेनू तिवारी | Jan 21, 2020

रणवीर सिंह की फिल्म 83 से सभी खिलाड़ियों के पोस्टर रिलीज कर दिए गये हैं। ये फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की जिंदगी पर आधारित हैं। फिल्म में उनके क्रिकेट के सफर और विश्व कप जीतने तक के सफर के बारे में दिखाया जाएगा। फिल्म के अबतक 12 पोस्टर रिलीज किए गये हैं जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कौन से खिलाड़ी का किरदार कौन सा एक्टर निभा रहा हैं यह बताया गया हैं। इसके साथ ही सभी को फिल्म से लुक भी आउट कर दिए गये हैं। आइये आपकों बताते हैं क्रिकेट की दुनिया में इतिहास रचने वाले उस 12 महान खिलाड़ियों से जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को पहली बार 1983 में विश्व कप विजेता बनाया।

 बलविंदर सिंह संधू का किरदार फिल्म 83 में पंजाबी एक्टर एमी विर्क निभा रहे हैं

खिलाड़ी सैयद मुजतबा हुसैन किरमानी का किरदार साहिल खट्टर निभा रहे हैं।

 फिल्म में रोजर बिन्नी का किरदार निशांत दहिया निभा रहे हैं। 

एक्टर दिनकर शर्मा फिल्म 83 में कीर्ति आजाद की भूमिका निभा रहे हैं

फ़िल्म '83 के  चिराग पाटिल दिग्गज क्रिकेटर संदीप पाटिल का किरदार निभा रहे हैं।

खिलाड़ी यशपाल शर्मा का किरदार जतिन सरना निभा रहे हैं।

मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका में एक्टर साकिब सलीम नजर आएंगे।

अभिनेता जीवा पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत के अवतार में नजर आएंगे

मशहूर दिलीप वेंगसरकर के लुक में आदिनाथ कोठारे का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है।

एक्टर ताहिर राज भसीन खिलाड़ी सुनील गावस्कर की किरदार निभा रहे हैं।

पंजाबी सिंगर और एक्टर हार्डी संधू फिल्म में खिलाड़ी  मदन लाल का किरदार निभा रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

चेन्नई एयरपोर्ट पर पल भर के लिए मची भगदड़, फैंस के बीच गिरे Thalapathy Vijay, वीडियो वायरल

Maharashtra Politics | परिवार साथ-साथ का नारा बुलंद! अजीत पवार ने शरद पवार के संग बनाई चुनावी रणनीति, पिंपरी-चिंचवड़ में होगा महा-मुकाबला

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 89.95 प्रति डॉलर पर

दुनिया के कल्याण के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम करें हिंदू: Bhagwat