रायबरेली में लगे प्रियंका गांधी के लापता होने के पोस्टर, कांग्रेस ने की आलोचना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 22, 2018

रायबरेली। कांग्रेस की रायबरेली इकाई ने कुछ लोगों द्वारा प्रियंका गांधी के लापता होने संबंधी कथित पोस्टरों को लगाये जाने की आलोचना करते हुए कहा कि समाज में अराजकता फैलाने की मंशा से यह काम किया गया है। गौरतलब है कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में क्षेत्र में पार्टी का कामकाज देखने वाली प्रियंका गांधी को लेकर इस तरह के पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए हैं। शहरों में ऐसे कुछ पोस्टर देखे गये जिन पर लिखा है- ‘मैडम प्रियंका गांधी लापता, इमोशनल ब्लैकमेलर।’

हालांकि पोस्टर किसकी तरफ से जारी किया गया, इसका कोई जिक्र उसमें नहीं है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आशकिरण प्रताप सिंह ने कहा कि इस तरह की हरकत समाज में अराजकता फैलाने की मंशा से की गई है। रायबरेली की जनता के दिलों में गांधी परिवार के प्रति अटूट विश्वास है। रायबरेली की जनता के हर सुख दुख में गांधी परिवार खड़ा रहा है।

प्रमुख खबरें

इनकी नीयत में खोट है, इटावा में PM Modi ने खोली Samajwadi Party और Congress के तुष्टिकरण की पोल

संविधान की प्रस्तावना नहीं बदलेगी भाजपा सरकार, आरक्षण रहेगा बरकरार : Rajnath Singh

क्या आप भी बार-बार जिम जाना स्किप करते हैं? आज ही फॉलो करें ये टिप्स

अस्थायी रूप से निलंबित किए गए Bajrang Punia, पहलवान ने दी सफाई, NADA पर लगाया ‘एक्सपायर हो चुकी किट’ देने का आरोप