किसी भी पार्टी को विश्वास में लिए बिना राज्यसभा चुनाव स्थगित किया जाना निंदनीय : गहलोत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2020

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को विश्वास में लिए बिना राज्यसभा चुनाव स्थगित करने का चुनाव आयोग का निर्णय अत्यंत निंदनीय है। गहलोत ने ट्वीट के जरिये कहा कि चुनाव आयोग द्वारा राज्यसभा का चुनाव किसी भी राजनीतिक दल को विश्वास में लिये बिना टाला जाना अत्यंत निदंनीय है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि संसद सत्र कल तक चालू था और मध्यप्रदेश में शपथ ग्रहण समारोह की जानबूझकर अनदेखी की गई। 

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव पर भी पड़ा कोरोना वायरस का असर, निर्वाचन आयोग ने चुनाव स्थगित किया 

उन्होंने आगे लिखा कि राज्यसभा चुनाव को एक दिन पहले स्थगित करने का निर्णय निश्चित रूप से संदेह के घेरे में है क्योंकि भाजपा गुजरात और राजस्थान में खरीद-फरोख्त में सफल नहीं हो सकी। उन्हें और समय चाहिए था। लोकतंत्र के लिये दुखद दिन।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress