64 MP कैमरे वाला Realme 7i है दमदार फीचर्स से लेस, जानिए इसकी कीमत

By शैव्या शुक्ला | Oct 15, 2020

मोबाइल निर्माता कंपनी रियलमी ने भीरत में अपना लेटेस्ट 7आई स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने एक वर्चुअल इवेंट के द्वारा अपने कई नए प्रोडक्ट्स को भारतीय मार्केट में पेश किया है। इस इवेंट में रियलमी 7आई फोन के अलावा कंपनी ने स्मार्ट टीवी, 360 डिग्री कैमरा जैसे अन्य प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं। आपको बता दें कि रियलमी 7आई, रियलमी 6आई फोन का अपग्रेडेड वर्ज़न है। इस स्मार्टफोन की फीचर्स की बात करें तो इसमें 90 हर्टज़ डिस्प्ले, 64 एमपी क्वॉड कैमरा सेटअप और दमदार 5,000 एमएएच बैटरी, जैसे कई बढ़िया फीचर दिए गए हैं। साथ ही, कंपनी ने दो नए वायरलेस इयरबड्स- बड्स एयर प्रो, बड्स वायरलेस प्रो और एक 20,000 एमएएच पावर बैंक 2 को भी लॉन्च किया।

इसे भी पढ़ें: iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

तो यदि आप नया फोन खरीदने का सोच रहें हैं तो ज़रूर जान लें रियलमी 7आई के फीचर्स के बारे में-

 

रियलमी 7आई का कैमरा-

रियलमी 7आई में फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल है और इसका अपर्चर एफ/1.8 है। साथ ही इसमें दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 एमपी का कैमरा दिया गया है।

 

रियलमी 7आई के फीचर्स-

रीयलनी के इस मोबाइल में 6.5-इंच एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिज़ल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। और ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी यूआई पर रन करता है। इसके अलावा डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर है। रियलमी 7आई में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। साथ ही फोन में आपको 64 जीबी और 128 जीबी की स्टोरेज भी मिल रही है।

 

रियलमी 7आई के स्पेसिफिकेशंस-

इस स्मार्टफोन में सभी ज़रूरी कनेक्टिविटी ऑप्शन्स मिलते हैं जैसे 4जी एलटीई, डुअल बैंड वाई-फाई, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक। यह फोन रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। साथ ही, इसमें 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन की इंटरनल मेमरी 128 जीबी की है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S20 FE, जानें फीचर्स और कीमत

रियलमी 7आई की कीमत-

बात करें इस फोन की कीमत की तो इसके बेस वैरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। बॉयर्स यह फोन फ्यूज़न ग्रीन और फ्यूजन ब्लू कलर ऑप्शन्स में खरीद सकते हैं। इस फोन की सेल 16 अक्टूबर मिडनाइट से फ्लिपकार्ट व ऑफलाइन स्टोर और रियलमी.कॉम से शुरू होगी। खरीदार फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान एसबीआई कार्ड होल्डर्स इस पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ भी ले सकते हैं।


- शैव्या शुक्ला

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान