पीपीपी अगला चुनाव जीतेगी: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2023

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने रविवार को विश्वास जताया कि उनकी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) अगला आम चुनाव जीतेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से होंगे।

जरदारी का बयान ऐसे समय आया है जब विभिन्न राजनीतिक दल अगले साल आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। पीपीपी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जरदारी का बयान साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि देश पारदर्शी चुनाव की ओर बढ़ रहा है और उनकी पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।

जरदारी ने कहा, ‘‘मुझे ईसीपी (पाकिस्तान निर्वाचन आयोग) पर पूरा भरोसा है कि वह पारदर्शी तरीके से चुनाव कराएगा।’’ उन्होंने कहा कि पीपीपी शीर्ष पर रहेगी।

जरदारी ने कहा, ‘‘पीपीपी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो हर तरह के माहौल में चुनाव लड़ने में सक्षम है।’’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश में चुनाव के लिए अनुकूल माहौल है और ये समय पर होने चाहिए।

प्रमुख खबरें

Tamil Nadu: MK Stalin सरकार को झटका, राष्ट्रपति ने VC नियुक्ति पर विधेयक लौटाया

पूर्व सरकारों ने रामनगरी को किया लहूलुहान, लेकिन सनातन से ऊपर कोई नहीं, अयोध्या में बोले सीएम योगी

AIADMK की शक्ति प्रदर्शन: जिला सचिवों संग बैठक, चुनावी रणभूमि में उतरने की तैयारी

सचिन के बेटे Arjun Tendulkar की नई पहचान: सगाई और IPL में LSG से नई शुरुआत