By एकता | Jan 06, 2022
प्रभासाक्षी की खास खबरों में जानिए दिनभर की उन घटनाओं के बारे में जिनका सरोकार सीधे जनता से है।
पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बुधवार को चूक का मामला सामने आया है। जिसको लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने हैं। हालांकि, इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है, जो तीन दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन- क्रांतिकारी (बीकेयू- क्रांतिकारी) के नेता सुरजीत सिंह फूल का बड़ा बयान सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीकेयू नेताओं ने मोगा-फिरोजाबाद सड़क को अवरुद्ध किया, जो हमारी तारीफ के पात्र हैं।
भारत 24 घंटों में 90,900 से अधिक कोरोना के मामले, ऑमीक्रोन को भी मिली रफ्तार, अब तक 2,630 मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 90,928 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,51,09,286 हो गई। वहीं, 325 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,82,876 हो गई। यह आंकड़े केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गये हैं। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,85,401 हो गई।
उत्तर प्रदेश में चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दल लगातार अपनी रैलियां कर रहे थे। इन सबके बीच कोरोनावायरस संक्रमण के मामले भी राज्य में लगातार बढ़ रहे है। यही कारण है कि राजनीतिक आलोचनाओं को ध्यान में रखते हुए अब पार्टियां चुनावी रैलियों को लेकर फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। भले ही 5 राज्यों में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हो लेकिन कहीं ना कहीं राजनीतिक दल कोरोनावायरस को ध्यान में रखते हुए अपने कार्यक्रमों में बदलाव कर रहे हैं। यही कारण है कि चुनाव प्रचार में भी अब बदलाव देखने को मिल रहे है। कई पार्टियों ने अपनी राजनीति की यात्राएं रद्द कर दी हैं तो कईयों को टाल दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन का बड़ा फैसला, पूर्व मुख्यमंत्रियों की हटेगी एसएसजी सुरक्षा
फारूक अब्दुल्ला और गुलाम नबी आजाद सहित जम्मू-कश्मीर के चार पूर्व मुख्यमंत्रियों को मिल रही ‘विशेष सुरक्षा समूह’ (एसएसजी) की सुरक्षा के हटने के आसार हैं क्योंकि केंद्रशासित प्रदेश के प्रशासन ने 2000 में गठित इस विशिष्ट इकाई को बंद करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यह कदम केंद्र द्वारा 31 मार्च, 2020 को अधिसूचना -जम्मू एवं कश्मीर पुनर्गठन (राज्य कानूनों का संयोजन) आदेश, 2020 - जारी किए जाने के करीब 19 महीने बाद उठाया गया है। आदेश में पूर्व मुख्यमंत्रियों और उनके परिवारों को एसएसजी सुरक्षा मुहैया कराए जाने से संबंधित एक खंड को हटाते हुए तत्कालीन जम्मू और कश्मीर सरकार के विशेष सुरक्षा समूह अधिनियम में संशोधन किया गया था।
खुली पंजाब सरकार के दावों की पोल, ADGP लॉ एंड ऑर्डर ने जारी किया था पुलिस को अलर्ट
एडीजीपी लॉ ऑर्डर की ओर से जारी ऑर्डर में कहा गया था कि पीएम मोदी की 5 जनवरी को फिरोजपुर में रैली होनी है। ऐसे में फिरोजपुर में पब्लिक ट्रैफिक और बड़ी संख्या में वीवीआईपी मूवमेंट रहेगा। ऐसे में सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जाएं। एडीजीपी ने पंजाब को लिखे पत्र में ये भी कहा गया था कि पांच तारीख को बारिश के अनुमान के साथ किसानों का धरना है। इसलिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए जाने चाहिए। किसी धरने या रोड ब्लॉकेज की स्थिति में जरूरी अरेंजमेंट पहले किया जाए। एसएसपी खुद जाकर रूट का मुआयना करें।