प्रभास की फिल्म राधे श्याम की रिलीज डेट टली, फिल्म निर्माताओं ने की घोषणा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 05, 2022

मुंबई। देश में कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर अभिनेता प्रभास और अभिनेत्री पूजा हेगड़े की फिल्म ‘राधे श्याम’ की रिलीज की तारीख अनिश्चित काल के लिए टाल दी गई। यह फिल्म 14 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। फिल्म निर्माताओं ने बुधवार को यह घोषणा की। ऐसी खबरें थीं कि कई भाषाओं में बनी इस फिल्म की रिलीज महामारी की वजह से टल सकती है।इस फिल्म का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार ने किया है।

इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में कहा, ‘‘घर पर कोविड-19 संबंधी स्थिति से निपट रहा हूं’’

वहीं इसकी रिलीज पर पहले से ही संकट के बादल मंडरा रहे थे क्योंकि शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ और एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ की रिलीज भी ओमीक्रोन की वजह कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए टाल दी गई थी। ‘राधे श्याम’ के निर्माण से जुड़ी यूवी क्रियेशन्स ने फिल्म की रिलीज टालने की घोषणा की। निर्माता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हर संभव कोशिश की गई लेकिन ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों में वृद्धि की वजह से ऐसा लगता है कि बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए और प्रतीक्षा करनी होगी। ‘जर्सी’ 31 दिसंबर को और ‘आरआरआर’ सात जनवरी को रिलीज होने वाली थी।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा जारी, दीपू चंद्र दास के बाद एक और की पीट-पीटकर हत्या, कानून-व्यवस्था पर सवाल

साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान को नमन: पीएम मोदी वीर बाल दिवस पर करेंगे राष्ट्र को संबोधित

सांता क्लॉज स्किट विवाद: सौरभ भारद्वाज समेत AAP नेताओं पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का FIR

बलूचिस्तान में महिलाओं की गुमशुदगी पर गहराया संकट, CPEC पर विरोध जारी