By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 27, 2017
नयी दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि ‘ओवरसीज स्काउटिंग’ कार्यक्रम काफी सफल रहा है जिससे विदेश में मौजूद भारतीय प्रतिभाओं को खोजने में मदद मिली है। यह कार्यक्रम अंडर-17 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए लांच किया गया था लेकिन पटेल ने कहा, ‘‘हम इस कार्यक्रम के साथ जारी रहना चाहेंगे।’’
अंडर-17 टीम के मुख्य कोच लुई नोर्टन डि माटोस ने फीफा विश्व कप 2017 के लिये 21 सदस्यीय टीम चुनी थी जिसमें दो अप्रवासी भारतीय खिलाड़ी (डिफेंडर नमित देशपांडे और गोलकीपर सन्नी धालीवाल) भी शामिल थे। पटेल ने कहा, ‘‘हम इस ‘ओवरसीज स्काउटिंग’ काय्रक्रम को जारी रखकर खुश होंगे, अगर कोई प्रतिभा सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करके आती है तो हम उसे उत्साहित करके खुश होंगे क्योंकि वह भी हम भारतीयों की तरह ही है।’’