Prakash Raj Birthday Special | तमिल अभिनेता से जुड़े 9 अनसुने तथ्य जो आपको हैरान कर देंगे

By रेनू तिवारी | Mar 26, 2025

अभिनेता प्रकाश राज निस्संदेह भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने भारत में कई भाषाओं में काम किया है और कई बार एक अभिनेता के रूप में अपनी योग्यता साबित की है क्योंकि उन्होंने विभिन्न प्रकार की भूमिकाएँ निभाई हैं। उनके जन्मदिन पर, हम ऐसी ही 13 भूमिकाओं पर एक नज़र डालते हैं। 26 मार्च 1965 को बैंगलोर में जन्मे एक्टर के पिता हिंदू थे, जबकि उनकी मां रोमन कैथोलिक थीं। उनका एक भाई प्रसाद राज भी है, जो इंडस्ट्री में बतौर हीरो काम करता है। प्रकाश राज ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सेंट जोसेफ इंडियन हाई स्कूल से की। फिर उन्होंने आगे की पढ़ाई सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ कॉमर्स, बैंगलोर से की। उनके 60वें जन्मदिन के मौके पर आइए यहां एक्टर से जुड़ी कुछ अनसुनी बातों पर एक नजर डालते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: John Abraham ने Shah Rukh Khan को लेकर कर दिया बड़ा खुसाला, अपनी लाइफ से जुड़ी घटना को बताते हुए कर दिया जिक्र


प्रकाश राज ने शुरुआती दिनों में थिएटर में काम किया। इसके अलावा वे स्ट्रीट प्ले भी किया करते थे। थिएटर में काम करने के लिए उन्हें 300 रुपए महीने मिलते थे। इसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल में काम किया। फिर धीरे-धीरे उनका रुख फिल्मों की ओर हुआ।


उन्होंने कन्नड़, तमिल, मराठी, मलयालम और हिंदी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाए। ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया है. उन्हें 5 नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। फिल्मों में एक्टिंग के अलावा उन्होंने डायरेक्शन भी किया है।

 

इसे भी पढ़ें: Neha Kakkar के माता-पिता उनका गर्भपात कराना चाहते थे, भाई Tony Kakkar ने वीडियो में किया था खुलासा, जानें कैसे बच गयी सिंगर

 

फिल्मों के लिए उन्होंने अपना नाम प्रकाश राय से बदलकर प्रकाश राज रख लिया था। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तो वे सुपरस्टार हैं ही, साथ ही उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग करके भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

 

प्रकाश ने 2009 में फिल्म 'वांटेड' से बॉलीवुड में एंट्री की थी. उन्होंने 'सिंघम', 'दबंग-2', 'मुंबई मिरर', 'पुलिसगिरी', 'हीरोपंती' और 'जंजीर' जैसी फिल्मों में काम किया।


उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है. तेलुगू फिल्म प्रोड्यूसर्स ने फिल्म इंडस्ट्री में काम करने और उनके खराब व्यवहार की वजह से प्रकाश राज पर 6 बार बैन लगाया था।

 

इस पर प्रकाश राज ने कहा था, 'मैं अपने नियम-कायदों का पालन करता हूं और उनसे पीछे नहीं हट सकता.' हालांकि उनके बैन होने पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री और मीडिया में ऐसी खबरें आईं कि कुछ बड़े हीरो और प्रोड्यूसर्स ने उनके खिलाफ साजिश रची प्रकाश राज ने 1994 में अभिनेत्री ललिता कुमारी से शादी की थी। 


इस शादी से उन्हें बेटियां मेघना और पूजा और एक बेटा सिद्धू हुआ। प्रकाश राज की जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन अचानक उनके बेटे की मौत ने सब कुछ तबाह कर दिया। 2004 में 5 साल के सिद्धू पतंग उड़ाते हुए गिर गए। चोट इतनी गहरी थी कि डॉक्टर भी उन्हें नहीं बचा सके। बेटे की मौत पर प्रकाश राज ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे के शव का अंतिम संस्कार अपने खेत में ही किया था। 


अभिनेता ने कहा, 'मैं वहां कई बार जाता था। वहां जाने के बाद मुझे लगता है कि मैं कितना असहाय हूं। मैं अपनी बेटियों से बहुत प्यार करता हूं, लेकिन मैं अभी भी अपने बेटे को बहुत मिस करता हूं।' बेटे की मौत के बाद प्रकाश राज और उनकी पत्नी ललिता के बीच अनबन रहने लगी थी। नतीजा ये हुआ कि 2009 में दोनों का तलाक हो गया. 


तलाक के अगले साल ही उन्होंने अपने से 12 साल छोटी कोरियोग्राफर से शादी कर ली.  तलाक के एक साल बाद ही 24 अगस्त 2010 को प्रकाश ने कोरियोग्राफर पोनी वर्मा से शादी कर ली, जो उनसे 12 साल छोटी हैं। शादी के 5 साल बाद पोनी ने एक बेटे वेदांत को जन्म दिया। 


प्रकाश राज ने तेलंगाना के पिछड़े महबूबनगर जिले के एक गांव को गोद लिया है. उन्होंने राज्य के पंचायत राज और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के तारकरामा राव को फोन कर महबूबनगर जिले के कोंडारेडीपल्ले गांव को गोद लेने की इच्छा जताई।

 

प्रकाश राज की कुल नेटवर्थ 50 करोड़ रुपये है। वह एक फिल्म के लिए 2.50 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. प्रकाश राज फिल्मों, टेलीविजन शो और स्टेज शो के प्रोडक्शन से भी पैसा कमाते हैं


प्रमुख खबरें

भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी और सेंसेक्स मजबूत बंद

H-1B और H-4 वीज़ा पर अमेरिका सख्त, अब सोशल मीडिया की होगी जांच

Epstein case: अमेरिका में नई फाइलें जारी, रेडैक्शन और गायब दस्तावेज़ों पर विवाद

New Zealand में सिख नगर कीर्तन रोका गया, दक्षिणपंथी विरोध से बढ़ी धार्मिक स्वतंत्रता की चिंता