इंडियन वेल्स के दूसरे दौर में प्रजनेश, अब निकोलोज से होगा सामना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 08, 2019

इंडियन वेल्स। भारतीय क्वालीफायर प्रजनेश गुणेश्वरन ने इंडियन वेल्स एटीपी मास्टर्स के पहले दौर में अपने कैरियर की सबसे बड़ी जीत में से एक दर्ज करते हुए दुनिया के 69वें नंबर के खिलाड़ी बेनोइत पेयरे को हरा दिया। इस स्तर पर पहली बार एकल वर्ग के मुख्य ड्रा में खेल रहे प्रजनेश ने फ्रांसीसी प्रतिद्वंद्वी को 7.6, 6.4 से हराया।

इसे भी पढ़ें: भारतीय टेनिस की बेहतरी के लिए पेस, भूपति, सानिया को मिलकर काम करना होगा

इससे पहले उन्होंने स्टटगार्ट एटीपी 250 टूर्नामेंट में पिछले साल दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव को मात दी थी। अब प्रजनेश का सामना दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी जार्जिया के निकोलोज बासिलाश्विली से होगा। जीत के बाद उसने कहा ,‘‘यह मेरे कैरियर की सबसे बड़ी जीत में से एक है। मैं विम्बलडन के मुख्य ड्रा में जगह बनाने के करीब हूं और यह सही समय पर मिली जीत है। इससे मेरी रैंकिंग बेहतर होगी।’’

इसे भी पढ़ें: राफेल नडाल, मैक्सिकन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंचे

युगल में रोहन बोपन्ना अकेले भारतीय हैं जो कनाडा के शापोवालोव के साथ खेलेंगे । वह और नियमित जोड़ीदार दिविज शरण अपनी संयुक्त रैंकिंग के आधार पर मुख्य ड्रा में जगह नहीं बना सके जिससे बोपन्ना को कनाडा के शापोवालोव के साथ खेलना पड़ा। 

 

प्रमुख खबरें

IAF Convoy Attack । आतंकियों की तलाश जारी, पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया

नेतन्याहू के मंत्रिमंडल ने इजराइल में ‘Al Jazeera’ के कार्यालयों को बंद करने का फैसला किया

Vijay Wadettiwar के बिगड़े बोल, 26/11 मुंबई हमले में Pakistan को दी क्लीन चिट, RSS को बताया हेमंत करकरे की मौत का जिम्मेदार

रायबरेली और अमेठी में चुनाव प्रचार का नेतृत्व करेगीं Priyanka Gandhi, सोमवार से होगी चुनाव अभियान की शुरुआत