प्रशांत कुमार यस बैंक के प्रबंध निदेशक नियुक्त, मिलेगा 2.85 करोड़ रुपये का पैकेज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 18, 2020

मुंबई। यस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रशांत कुमार को कुल 2.84 करोड़ रुपये पारितोषिक मिलने की उम्मीद है। एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारी रहे कुमार बैंक को डूबने से बचाने के लिए नियुक्त किया गया है। शेयर धारकों की 10 सितंबर को होने वाली सालाना आम बैठक में उनके वेतन पैकेज पर विचार किया जाएगा। बैठक के बारे में दिये गये नोटिस में बैंक ने यह भी कहा कि वह वरिष्ठ कार्यकारियों के लिये शेयर विकल्प तीन गुना 22.5 करोड़ करने पर गौर कर रहा है। इस कदम को प्रतिभावान अधिकारियों को जोड़े रखने के कदम के रूप में देखा जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: भारत-यूएई के बीच बढ़ेगा सहयोग, सीतारमण ने 111 लाख करोड़ रुपये की एनआईपी में यूएई से निवेश का आग्रह किया

एसबीआई के मुख्य वित्त अधिकारी पद से सेवानिवृत्त होने के बाद कुमार यस बैंक से जुड़े थे। उस समय सरकार और आरबीआई ने बैंक के निदेशक मंडल को हटाकर उसकी जगह दूसरा निदेशक मंडल बनाया था। जमाकर्ताओं के हितों को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया गया क्योंकि उस समय बैंक की स्थिति डंवाडोल थी और वह नई पूंजी जुटाने में असमर्थ था। कुमार की अगुवाई में बैंक 15,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटा चुका है। नोटिस के अनुसार डिजिटल तरीके से होने वाले शेयरधारकों की बैठक में कुमार के वेतन को स्वीकार करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। कुमार की निुक्ति 26 मार्च, 2021 तक के लिये की गयी है। प्रबंध निदेशक के वेतन में 45 लाख रुपये मूल वेतन, 1.05 करोड़ रुपये भत्ते और उनके रहने की व्यवस्था के लिये 72 लाख रुपये शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

मेरा थोड़ा लंबा खिंच गया है... टी20 विश्व कप से पहले सूर्यकुमार यादव ने फैंस से किया बड़ा वादा

NABARD Recruitment 2025: लाखों रुपये की सैलरी वाली नौकरी! बिना परीक्षा के होगा चयन, जल्द करें आवेदन

Hijab controversy: मायावती ने तोड़ी चुप्पी, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश कुमार को दी यह सलाह

भूलकर भी रात को इन लक्षणों को नजरअंदाज ना करें, कहीं आप डायबिटीज के शिकार तो नहीं!