Prayagraj: अतीक अहमद के दफ्तर में जांच के दौरान मिले खून के धब्बे और चाकू, बुलाई गई FSL की टीम

By अंकित सिंह | Apr 24, 2023

वर्तमान में अतीक अहमद की मौत को लेकर लगातार जांच जारी है। आज प्रयागराज में अतीक अहमद के दफ्तर में पुलिस को जांच के दौरान खून के धब्बे और चाकू मिला। इसके बाद FSL की टीम बुलाई गई है। एसीपी प्रयागराज सत्येंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि आज ही हमें सूचना मिली की (अतीक अहमद के)चकिया स्थित कार्यालय में खून के धब्बे दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने जांच के लिए FSL की टीम बुलाई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नीचे सीढ़ी के पास लाल रंग के खून नुमा धब्बे दिख रहे हैं और अंदर किचन के पास भी खून के धब्बे दिख रहे हैं। हम जांच कर रहे हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: Atiq Murder Case पर बोले यूपी के मंत्री, कुछ गंभीर राज खुलने वाले थे इसलिए विपक्ष ने उसकी हत्या करा दी


गौरतलब है कि गैंगस्टर से नेता बने माफिया व समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अतीक अहमद (60) और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात को प्रयागराज में तीन हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब पुलिस दोनों को चिकित्सकीय परीक्षण कराने के लिए एक मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी। गोलीबारी की घटना रात करीब 10 बजे की है जो कैमरे में दर्ज हो गई क्योंकि मेडिकल जांच के लिए पुलिस द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाते समय मीडियाकर्मी उनके साथ चल रहे थे। 

प्रमुख खबरें

Delhi Large-Scale Security | दिल्ली में सुरक्षा चाक-चौबंद! नववर्ष और गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस-केंद्रीय एजेंसियां ​​लगाएंगी पैनी नज़र, मीटिंग का दौर शुरू

Gurugram: पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत पर हत्या का मामला दर्ज

भारतीय मूल के व्यक्ति की मौत के बाद Elon Musk ने Canada की स्वास्थ्य प्रणाली की कड़ी आलोचना की

America ‘वास्तविक’ संयुक्त राष्ट्र बन गया है : Donald Trump