रणवीर सिंह की 'धुरंधर' देखकर Preity Zinta का धमाकेदार रिव्यू, बताया 'आदित्य धर का निर्देशन लाजवाब'

By रेनू तिवारी | Dec 19, 2025

आदित्य धर की जासूसी थ्रिलर, धुरंधर, ने अपनी सस्पेंसफुल कहानी, शानदार डायरेक्शन, बेहतरीन एक्टिंग और सच्ची घटनाओं को दिखाने की वजह से सभी को हैरान कर दिया है। जहां यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है, वहीं इसे फैंस और सेलेब्रिटीज़ से भी खूब प्यार मिल रहा है। ऋतिक रोशन, विक्की कौशल, श्रद्धा कपूर और दूसरों के बाद, प्रीति ज़िंटा ने धुरंधर का रिव्यू शेयर किया और इसे सबसे अच्छी फिल्मों में से एक बताया।

इसे भी पढ़ें: Agastya Nanda के डेब्यू फिल्म इक्कीस पर लगा ग्रहण? Amitabh Bachchan ने बताई फिल्म पोस्टपोन होने की चौंकाने वाली वजह

 

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने निर्देशक आदित्य धर की नवीनतम फिल्म ‘धुरंधर’ की जमकर तारीफ की और इसे अब तक की देखी गई सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक बताया। रणवीर सिंह-अभिनीत धुरंधर पांच दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसमें अभिनेता संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, आर. माधवन और राकेश बेदी भी अहम भूमिकाओं में नजर आए। इस फिल्म की कहानी कंधार विमान अपहरण, 2001 का संसद हमला और 26/11 मुंबई हमलों जैसी भू-राजनीतिक एवं आतंकी घटनाओं की पृष्ठभूमि पर आधारित गुप्त खुफिया अभियानों के इर्द-गिर्द घूमती है।

इसे भी पढ़ें: हैदराबाद में 'The Raja Saab' के गाने के लॉन्च पर अभिनेत्री Nidhi Agarwal की सुरक्षा पर सवाल, बेकाबू भीड़ ने घेरा

 

प्रीति जिंटा ने रणवीर सिंह की धुरंधर का रिव्यू किया 

प्रीति ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर ‘धुरंधर’ फिल्म को लेकर अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने फिल्म को ‘‘कच्ची, सच्ची और बेहतरीन अभिनय से सजी हुई’’ बताया। उन्होंने फिल्म के संगीत की भी सराहना की। उन्होंने लिखा, “आज का दिन खास था। काफी समय बाद मैंने अकेले थिएटर में कोई फिल्म देखी। दोपहर का शो खचाखच भरा हुआ था और यह एक शानदार अनुभव रहा। यह शायद पिछले काफी लंबे समय में देखी गई मेरी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। फिल्म बेहद सच्ची है और रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, राकेश बेदी सहित सभी कलाकारों का अभिनय लाजवाब है।

फिल्म का संगीत दिल छू लेने वाला है और सबसे ज्यादा मुझे आदित्य धर का निर्देशन पसंद आया।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि उन अनजान पुरुषों, महिलाओं और देशभक्तों के नाम एक प्रेम पत्र है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए खुद को खतरे में डाला।’’ प्रीति जल्द ही फिल्म ‘लाहौर 1947’ में सनी देओल के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं और इसे आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले आमिर खान द्वारा निर्मित किया जा रहा है।

धुरंधर के बारे में

धुरंधर हमजा की कहानी है, जो एक अंडरकवर RAW एजेंट है जिसे कराची के लियारी में आतंकी नेटवर्क को खत्म करने का काम सौंपा गया है। यह फिल्म IC-814 हाईजैकिंग, मुंबई 26/11 आतंकी हमले और 2001 के संसद हमले जैसी असली घटनाओं से प्रेरित है।

कहानी में हमजा गैंगस्टर रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) के संगठन में ऊपर उठता है, ISI एजेंट मेजर इकबाल (अर्जुन रामपाल) से उसकी टक्कर होती है, जिससे ज़बरदस्त एक्शन होता है और कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आता है जो सीक्वल की ओर इशारा करता है। इस बीच, धुरंधर पार्ट 2, 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। 

प्रमुख खबरें

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत

भारत जर्सी पहन बहरीन में खेले पाक खिलाड़ी उबैदुल्लाह, पाक कबड्डी महासंघ की आपात बैठक, नियमों के उल्लंघन पर एक्शन तय