राष्ट्रपति कोविंद ने गुजरात में गरीबों के लिये आवासीय योजना का उद्घाटन किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2021

भावनगर| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार शाम गुजरात के भावनगर में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लोगों के लिए एक आवासीय योजना का उद्घाटन किया।

दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आए कोविंद ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्यपाल आचार्य देवव्रत की मौजूदगी में शहर के सुभाषनगर इलाके में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ईडब्ल्यूएस के लिए बनाए गए 1,088 घरों को सौंपने के सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

इसे भी पढ़ें: सरकार ने कृषि उत्पादों के परिवहन को बढ़ावा देने को कृषि उड़ान-दो योजना शुरू की

 

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति ने सांकेतिक रूप से पांच लाभार्थियों को घरों की चाबियां सौंपी। उसी स्थान पर, राज्य सरकार के अधिकारियों ने भावनगर और गुजरात के अन्य हिस्सों में पीएम आवास योजना के तहत चल रही आवासीय परियोजनाओं के बारे में कोविंद को एक प्रस्तुति दी।

कोविंद रात में भावनगर में रुकेंगे और 30 अक्टूबर को सुबह नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया कि कार्यक्रम से पहले बृहस्पतिवार को गुजरात पहुंचे कोविंद गांधीनगर से सुबह भावनगर पहुंचे और धार्मिक उपदेशक मोरारी बापू के पैतृक गांव तलगजरदा गए।

इसमें कहा गया कि राष्ट्रपति ने प्रथम महिला सविता कोविंद के साथ मोरारी बापू के निवास पर कुछ समय बिताया और फिर भावनगर जिले के महुवा शहर के पास धार्मिक उपदेशक के आश्रम “कैलाश गुरुकुल” गए।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 से लड़ने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के लिए बीमा योजना का विस्तार

 

प्रमुख खबरें

वोट के जरिए अनुच्छेद-370 निरस्त करने पर अपनी नाखुशी जाहिर करें : Mehbooba Mufti

Mahindra XUV 3XO: लॉन्च हो गई महिंद्रा की ये धांसू SUV! जानें कीमत, फीचर्स सहित सबकुछ

Brahma Kumaris Godlywood Studio द्वारा निर्मित 3D एनिमेशन आध्यात्मिक फिल्म ‘The Light’ की भोपाल मे स्क्रीनिंग

Gandey विधानसभा उपचुनाव के लिए JMM उम्मीदवार के रूप में Kalpana Soren ने किया पर्चा दाखिल