राष्ट्रपति कोविंद ने सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव का किया उद्धाटन, जानिए मोटेरा स्टेडियम की खासियत

By अनुराग गुप्ता | Feb 24, 2021

अहमदाबाद। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद ने सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव का भूमिपूजन किया। बता दें कि यह स्टेडियम गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी के पास स्थित है और इस स्टेडियम में एक लाख 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोटेरा स्टेडियम का औपचारिक उद्धाटन किया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, खेल मंत्री किरेन रिजिजू, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। 

इसे भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने शेयर किया वीडियो, बोले- अपने सपनों की ताकत को कमतर न समझें  

अत्याधुनिक सुविधाओं वाला यह स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। यहां पर 76 वातानुकूलित कॉरपोरेट बॉक्स हैं। बता दें कि 63 एकड़ में फैले हुए मोटेरा स्टेडियम को बनाने में करीब 700 करोड़ रुपए का खर्चा आया है और यहां पर खास तरह की लाल और काली मिट्टी का इस्तेमाल कर पिच बनाई गई है। जिसकी संख्या 11 है। यानी की मोटेरा स्टेडियम में 11 अलग-अलग पिच हैं। 

इसे भी पढ़ें: टीम इंडिया में शार्दुल ठाकुर की जगह हुई उमेश यादव की वापसी! 

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की तर्ज पर तैयार किए गए मोटेरा स्टेडियम में चार ड्रेसिंग रूम, एक स्वीमिंग पूल और 76 वातानुकूलित कॉरपोरेट बॉक्स हैं। इसके अलावा स्टेडियम में कई तरह की अन्य सुविधाएं भी हैं। जिनमें एक इंडोर क्रिकेट अकादमी शामिल है। मोटेरा स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम खास है क्योंकि बारिश होने के 30 मिनट में ही ग्राउंड से पानी निकाला जा सकता है।

प्रमुख खबरें

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?

0 एडमिशन! तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के लगभग 70% सरकारी स्कूल खाली पड़े

समुंदर की गहराई में अब दुश्मन की खैर नहीं, नेवी में शामिल हुआ MH-60R रोमियो

राष्ट्रपति भवन में परमवीर दीर्घा का उद्घाटन, PM Modi ने एक्स पर लिखा, है नमन तुम्हें हे प्रखर वीर