President Murmu ने सुदर्शन पटनायक को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर बधाई दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2024

प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने रूस में हाल में आयोजित रेत मूर्तिकला चैंपियनशिप के दौरान अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर उन्हें बधाई दी।

पटनायक ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मेरे लिए यह एक यादगार दिन है कि मैंने राष्ट्रपति महोदया से मुलाकात की और उन्हें अपनी उपलब्धि के बारे में बताया। उन्होंने मुझे पुरस्कार जीतने के लिए बधाई दी।’’

अंतरराष्ट्रीय रेत मूर्तिकला चैम्पियनशिपका आयोजन चार से 12 जुलाई तक सेंट पीटर्सबर्ग के प्रतिष्ठित पीटर और पॉल किले में किया गया था। इस कार्यक्रम में विश्व के 21 प्रमुख मूर्तिकारों ने भाग लिया था।

पटनायक ने 12 फुट ऊंची मूर्ति बनाई है जिसमें भगवान जगन्नाथ को रथ पर तथा उनके भक्त बलराम दास को दर्शाया गया है, जो 14वीं शताब्दी के प्रसिद्ध ओडिया कवि थे। उन्होंने यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान अपनी रेत कला का विवरण भी दिया।

प्रमुख खबरें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत

Yearly Horoscope 2026: 2026 का महा राशिफल, जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा नया साल, सफलता या नुकसान

मैदान पर घायल हुए स्टार क्रिकेटर अंगकृष रघुवंशी, स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाना पड़ा