राष्ट्रपति मुर्मू ने छह देशों के दूतों के परिचय पत्र प्राप्त किये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 29, 2023

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को यहां राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में आयरलैंड, मलेशिया और माली सहित छह देशों के दूतों से उनके परिचय पत्र प्राप्त किये। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि जिन दूतों ने अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किये उनमें आयरलैंड के राजदूत केविन केली, बोस्निया एवं हर्जेगोविना के राजदूत हैरिस हर्ले और आर्मेनिया गणराज्य के राजदूत वाहगन अफयान शामिल थे।

बयान में कहा गया है कि मलेशिया के उच्चायुक्त मुजफ्फर शाह बिन मुस्तफा, माली गणराज्य के राजदूत ब्रिगेडियर जनरल फेलिक्स डायलो और मार्शल द्वीप गणराज्य के राजदूत अलेक्जेंडर कार्टर बिंग ने भी राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा