President Murmu ने शिमला वाटर कैचमेंट सैंक्चुअरी का दौरा किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2024

हिमाचल प्रदेश के पांच दिवसीय दौरे पर आईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को शिमला वाटर कैचमेंट सैंक्चुअरी पहुंचीं। सोशल मीडिया मंच एक्स पर भारत की राष्ट्रपति के अकाउंट से किए गए ट्वीट में कहा गया, शिमला वाटर कैचमेंट सैंक्चुअरी अपनी जल संचयन और संरक्षण योजना के लिए जानी जाती है।

साथ ही यह वनस्पतियों और जीवों से समृद्ध है। इसने सैंक्चुअरी में राष्ट्रपति मुर्मू की तस्वीरें भी साझा कीं। राष्ट्रपति शनिवार को शिमला पहुंची थीं। वह शिमला से लगभग 14 किमी दूर मशोबरा के पास राष्ट्रपति निवास में ठहरी हैं।

शिमला के जिला मजिस्ट्रेट अनुपम कश्यप ने बताया कि राष्ट्रपति मुर्मू आठ मई को दिल्ली के लिए रवाना होंगी। इससे पहले वह 6 मई को धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

वह संकट मोचन और तारा देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना भी करेंगी। इसके अलावा वह गेयटी थिएटर में एक सांस्कृतिक शाम का आनंद लेंगी और सात मई को राजभवन में उनके सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगी।

प्रमुख खबरें

Delhi Politics । सड़क पर AAP, भाजपा दफ्तर की ओर किया कूच, Arvind Kejriwal ने बीजेपी पर लगाया ऑपरेशन झाड़ू चलाने का आरोप

Artificial intelligence के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : CEO Red Hat

सनस्क्रीन से जुड़े 5 मिथक और उनकी सच्चाई, रोजाना अप्लाई करें Sunscreen

स्टार जोड़ी सात्विक और चिराग ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता, पेरिस ओलंपिक की तैयारी हुई और पुख्ता