कोलकाता में आग लगने की घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया दुख

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 09, 2021

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोलकाता में एक इमारत में लगी आग की घटना में मारे गए लोगों के प्रति दुख प्रकट करते हुए मंगलवार को कहा कि इस त्रासदी से उन्हें जो पीड़ा हुई है उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। कोविंद ने ट्वीट किया, “कोलकाता में एक इमारत में लगी आग की घटना से जो पीड़ा हुई उसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता। मृतकों के दुखी परिजन के प्रति गहरी संवदेना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने शिक्षा पर सालाना प्रति छात्र खर्च में बढ़ोतरी की: आर्थिक सर्वेक्षण

कोलकाता में एक बहुमंजिला इमारत में सोमवार को आग लग गई थी जिसमें पूर्वी रेलवे और दक्षिण पूर्वी रेलवे के मंडलीय कार्यालय स्थित हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि हादसे में दो और लोगों की मौत का अंदेशा है। रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने आग लगने का कारणों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America