राष्ट्रपति ने लोगों से तूफान से निपटने के लिए तैयार रहने की अपील की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2018

होनोलूलू (अमेरिका)। अमेरिका के हवाई प्रांत के लोग ताकतवर तूफान का सामना कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने जल, खाद्य पदार्थ और आपातकालीन चीजें भी जमा करनी शुरू कर दी है। तूफान ‘लेन’ कल रात कमजोर होकर श्रेणी चार के तूफान में बदल गया। तूफान की वजह से 155 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है और रात तक इसके आर्चपीलागो के बिग आईलैंड पहुंचने की आशंका है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट में लोगों से अपील की है कि वह इस तूफान से निपटने के लिए तैयार रहें। इस तूफान की वजह से मूसलाधार बारिश, तेज हवा और खतरनाक समुद्री लहरें उठने की आशंका है। राष्ट्रपति ने लोगों से अपील की है कि वह राज्य और स्थानीय अधिकारियों के परामर्शों को ध्यान से सुनें।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA