ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के सलाहकार ने तोड़ा कोरोना Lockdown का नियम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2020

लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर अपने एक शीर्ष सहयोगी को बर्खास्त करने का दबाव है। मीडिया में आयी खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री के एक सहयोगी ने कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन किया था और यात्रा नहीं करने के नियम के बाद भी अपने माता-पिता से मिलने गए थे। जॉनसन के मुख्य रणनीति सलाहकार डोमिनिक कमिंग्स में भी लगभग उसी समय कोरोना वायरस के लक्षण सामने आए थे जब प्रधानमंत्री के इस घातक वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी थी। ब्रिटेन की मीडिया में आयी खबरों के अनुसार कमिंग्स अपनी पत्नी के साथ उसी दौरान लंदन से करीब 260 मील डरहम अपने माता-पिता के घर गए थे। गार्जियन और मिरर समाचार पत्रों की संयुक्त जांच के अनुसार किसी एक नागरिक ने कमिंग्स को देखा और डरहम पुलिस में इसकी शिकायत की।

इसे भी पढ़ें: मेक्सिको की जेल में कैदियों के बीच ‘लड़ाई’, सात लोगों की मौत

डरहम पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा किएक व्यक्ति के लंदन से डरहम आने के बारे में 31 मार्च, मंगलवार को हमारे अधिकारियों को जानकारी मिली। विपक्षी दलों ने कमिंग्स के इस कदम के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय ‘‘ 10 डाउनिंग स्ट्रीट’’ से स्पष्टीकरण मांगा है। लेबर पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि अगर यह बात सही है तो प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार ने लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन किया है। सरकार का स्पष्ट दिशानिर्देश था कि लोग घर पर रहें और कोई गैर-जरूरी यात्रा नहीं करें। प्रवक्ता ने कहा कि ब्रिटेन के लोगों को यह उम्मीद नहीं है कि उनके लिए और डोमिनिक कमिंग्स के लिए अलग अलग नियम होंगे। स्कॉटिश नेशनल पार्टी के नेता इयान ब्लैकफोर्ड ने कहा कि कमिंग्स के बारे में प्रधानमंत्री को जवाब देने की जरूरत है। ब्लैकफोर्ड ने बीबीसी से कहा कि डोमिनिक कमिंग्स अगर इस्तीफ़ा नहीं देते हैं, तो जॉनसन को उन्हें बर्खास्त करना चाहिए और उन्हें तत्काल हटाया जाना चाहिए।

प्रमुख खबरें

कांग्रेस का घोषणापत्र लागू हुआ तो भारतीय अर्थव्यवस्था ‘दुर्बल पांच’ में आ जाएगी: Sitharaman

ठाणे में इमारत में आग लगने से 20 बिजली मीटर नष्ट हुए, कोई हताहत नहीं

Poonch Attack: आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान दूसरे दिन भी जारी

Maharashtra के सांगली में एहतियात के तौर उतरा गया सेना का हेलीकॉप्टर, कोई हताहत नहीं