टकराव वाला रवैया छोड़ दें प्रधानमंत्रीः दिग्विजय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 17, 2016

अदिलाबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि कश्मीर मुद्दे का हल निकालने के लिए वह अपना ‘‘टकराव वाला रवैया’’ छोड़ दें। दिग्विजय ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान पठानकोट आतंकवादी हमला और उसके बाद की स्थिति से केंद्र द्वारा निपटने का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा जम्मू कश्मीर में पीडीपी की सहयोगी पार्टी है। यद्यपि दोनों पार्टियां मूलभूत मुद्दों पर सहमत नहीं हैं। वे केवल सत्ता बनाये रखना चाहती हैं। कांग्रेस ने शांति के लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल कश्मीर घाटी ले जाने का सुझाव दिया था। कृपया उस पर सहमत हों।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप वहां (कश्मीर) शांति चाहते हैं तो मोदीजी कृपया अपना टकराव वाला रवैया छोड़ दें। भड़काऊ भाषण देना बंद करें।’’ उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के परिवार में विवाह में शामिल होने के लिए मोदी की अचानक हुई पाकिस्तान यात्रा का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि राजग सरकार को पाकिस्तानी जांचकर्ताओं को पठानकोट घटना की जांच करने की इजाजत देने से पहले शर्तें लगानी चाहिए थीं।

 

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा