प्रधानमंत्री का आर्थिक पैकेज जुमला है, जीडीपी का एक प्रतिशत से कम है: पृथ्वीराज चव्हाण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2020

मुंबई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज को सोमवार को एक ‘जुमला’ करार दिया। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का महज एक प्रतिशत खर्च कर रहा है और 10 प्रतिशत नहीं, जैसा कि राजग सरकार ने दावा किया है। कोरोना वायरस महामारी के चलते आई आर्थिक मंदी से निपटने के लिये प्रधानमंत्री ने हाल ही में इस पैकेज की घोषणा की थी। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण, मनमोहन सिंह नीत संप्रग सरकार में कई साल तक प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में मंत्री रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर अभियान और 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का बखान कर रहे हैं। जबकि खर्च की क्षमता बढ़ाने में सिर्फ दो लाख करोड़ रुपये व्यय होंगे, जो बाजार में बहुत कम मांग पैदा करेगा। शेष 18 लाख करोड़ रुपये ऋण देने की विभिन्न योजनाएं हैं।’’ उल्लेखनीय है कि चव्हाण ने इस साल अप्रैल में 21 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की थी। चव्हाण ने कहा, ‘‘विश्व की 10 प्रमुख वित्तीय संस्थाओं ने कहा है कि मोदी के आर्थिक पैकेज में वास्तविक खर्च करीब 0.7 प्रतिशत से 1.5 प्रतिशत होगी। यह आर्थिक पैकेज के खोखलेपन का खुलासा करता है।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: दुखों का पहाड़ और बिखरे अरमान के साथ लौट रहे प्रवासी मजदूर, भविष्य को लेकर संशय बरकरार

उन्होंने कहा कि 2008 में आर्थिक संकट के दौरान राष्ट्र को दिशानिर्देशित करने के लिये मनमोहन सिंह का नेतृत्व था, जबकि मोदी सरकार से ऐसी कोई आशा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘किसी को भी इस बारे में यकीन नहीं है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश को इस संकट से निकाल सकती हैं।

प्रमुख खबरें

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा