प्रधानमंत्री मोदी ने अहमद कथराडा के निधन पर जताया शोक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2017

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के रंगभेद विरोधी भारतीय मूल के कार्यकर्ता अहमद कथराडा के निधन पर शोक जताया। वह नेल्सन मंडेला के संघर्ष के दिनों में उनके करीबी सहयोगी भी थे। मोदी ने ट्वीट किया, ''डॉ अहमद कथराडा को उनके उल्लेखनीय व्यक्तित्व के लिए याद किया जाएगा, जिनका जीवन न्यायसंगत और समानता वाला समाज बनाने को समर्पित था।’’ 

 

कथराडा से अपनी मुलाकात को याद करते हुए उन्होंने लिखा, ''मैं गौरवान्वित हूं कि मुझे पिछले साल अपनी दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के दौरान डॉ अहमद कथराड जैसी प्रेरक शख्सियत से बातचीत करने का मौका मिला।’’ मोदी ने ट्विटर पर एक तस्वीर भी साझा की जिसमें दोनों लोग एक साथ नजर आ रहे हैं। कथराडा के फाउंडेशन के अनुसार 87 वर्षीय कथराडा का निधन मस्तिष्क की सर्जरी के बाद उत्पन्न हुई समस्याओं के चलते हुआ। कथराडा ने कुख्यात रोबन द्वीप पर 18 वर्ष सहित 26 साल तीन माह जेल में बिताए थे।

प्रमुख खबरें

यूक्रेन का तीखा जवाब: पुतिन पर हमले का रूस का दावा झूठा, कोई सबूत नहीं!

खरमास में करें ये 5 खास उपाय, बदल जाएगी किस्मत, दूर होंगे सभी दुख और बाधाएं

Kerala पर DK Shivakumar के बयान से भड़की BJP, पूछा- क्या प्रियंका गांधी सहमत हैं?

Battle of Begums का चैप्टर क्लोज! एक हुईं दुनिया से रुखसत, एक सत्ता से दूर, 34 साल की लड़ाई में तिल-तिल तबाह होता रहा बांग्लादेश