प्रधानमंत्री मोदी ने लालदुहोमा को मिजोरम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 09, 2023

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिजोरम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर शुक्रवार को लालदुहोमा को बधाई दी और कहा कि केंद्र सरकार लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पूर्वोत्तर राज्य में नई सरकार के साथ मिलकर काम करेगी।

जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के नेता लालदुहोमा ने शुक्रवार को मिजोरम के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्य की राजधानी आइजोल में राजभवन में आयोजित एक समारोह में उनके साथ 11 अन्य लोगों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। उनमें से सात ने कैबिनेट मंत्री और चार ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली।

मोदी ने एक्स पर कहा, ‘‘मिजोरम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर लालदुहोमा को बधाई। केंद्र सरकार मिजोरम के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नयी सरकार के साथ मिलकर काम करेगी।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव