By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 25, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, हिमाचल प्रदेश के मेरे परिवारजन प्रकृति और कला-संस्कृति से लगाव के साथ-साथ अपने साहस और शौर्य के लिए जाने जाते हैं।
अपनी गौरवशाली विरासत के संरक्षण के लिए भी वे सदैव समर्पित रहे हैं। राज्य के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर उन्हें मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं। हिमाचल प्रदेश को 25 जनवरी 1971 को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया था।