प्रधानमंत्री मोदी ने की ब्राजील के राष्ट्रपति के साथ बैठक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2016

बेनॉलिम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न आयामों और दोनों देशों के बीच के संबंधों को गहरा बनाने के तौर तरीकों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ब्राजील के साथ दूरियां कम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर ने प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ताओं का नेतृत्व किया।’’ 

 

उन्होंने कहा, ‘‘गोवा में तीसरे दिन को एक अन्य द्विपक्षीय सम्मेलन के लिए रखा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर का स्वागत किया।’’ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उभरती हुई बड़ी राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं- ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका के ब्रिक्स नेताओं के साथ आयोजित द्विपक्षीय वार्ताओं का यह अंतिम चरण था।

 

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा