प्रधानमंत्री मोदी ने बाबू जगजीवन राम को उनकी जयंती पर श्रद्धंजलि दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2021

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम को सोमवार को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि वह सामाजिक न्याय के प्रबल पैरोकार थे। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘स्वतंत्रता सेनानी और सामाजिक न्याय के प्रबल पैरोकार बाबू जगजीवन राम को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। समाज के शोषितों और वंचितों के उत्थान के लिए उनके प्रभावी प्रयास सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे।’’ बाबू जगजीवन राम बिहार के सासाराम क्षेत्र से आठ बार चुनकर संसद पहुंचे। वह केंद्र की विभिन्न कांग्रेस सरकारों में मंत्री रहे। वह 1970 से 1971 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे।

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis