MP चुनाव से पहले सैफी मस्जिद में मोदी-शिवराज, दाऊदी बोहरा समुदाय को सराहा

By अनुराग गुप्ता | Sep 14, 2018

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर में दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से भेंट करने के लिए मस्जिद पहुंचे हैं। यहां पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद हैं। बता दें कि दाऊदी बोहरा समुदाय के 95 फीसदी लोग शिक्षित हैं।

इस दौरान शिवराज ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी हमारे देश को आगे बढ़ाने के लिए दिन-रात लगे हुए हैं, ऐसे में वो हमारे बीच पधारे ये खुशकिस्मत की बात है। इसी के साथ शिवराज ने दाऊदी बोहरा समुदाय की सराहना की और अपने कुछ पुराने वाक्यें साझा किए।

शिवराज ने कहा हिन्दुस्तान विश्व का सबसे साफ देश है और मुझे यह कहने में खुशी हो रही है कि इसमें धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन का भी योगदान है और मौलान साहब ने शिक्षित किया और जो भोजन उन्होंने किया वहीं भोजन जनता को भी कराया।

यहां देखें पूरा कार्यक्रम:

प्रमुख खबरें

कांग्रेस का घोषणापत्र लागू हुआ तो भारतीय अर्थव्यवस्था ‘दुर्बल पांच’ में आ जाएगी: Sitharaman

ठाणे में इमारत में आग लगने से 20 बिजली मीटर नष्ट हुए, कोई हताहत नहीं

Poonch Attack: आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान दूसरे दिन भी जारी

Maharashtra के सांगली में एहतियात के तौर उतरा गया सेना का हेलीकॉप्टर, कोई हताहत नहीं