मोदी ने FIFA U-17 विश्‍व कप में भाग लेने वाली भारतीय टीम से मुलाकात की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 10, 2017

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल में सम्‍पन्‍न हुए फीफा अंडर 17 विश्‍व कप में भाग लेने वाली भारतीय टीम से आज मुलाकात की। खिलाड़ियों ने फीफा के दौरान अपने अनुभवों से अवगत कराया और खेल के मैदान और इससे बाहर टूर्नामेंट के दौरान मिली सीख का भी वर्णन किया। प्रधानमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्‍हें टूर्नामेंट के नतीजों से निराश नहीं होने का सुझाव दिया और इसे सीखने का एक अवसर बताया।

उन्‍होंने कहा कि उत्‍साह और लगन के साथ स्‍पर्धा करना सफलता का प्रथम कदम है। प्रधानमंत्री ने कहा कि फुटबॉल के खेल में भारत काफी कुछ हासिल कर सकता है। उन्‍होंने यह भी उल्‍लेख किया कि खेलों से व्‍यक्‍तित्‍व के विकास, विश्‍वास के निर्माण और सम्‍पूर्ण विकास में भी सहायता मिलती है। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री राज्‍यवर्द्धन सिंह राठौर भी इस अवसर पर उपस्‍थित थे।

प्रमुख खबरें

खालिदा जिया के निधन पर पीएम मोदी का शोक संदेश: भारत-बांग्लादेश संबंधों में उनके योगदान को याद किया जाएगा

Saina Nehwal ने कहा- बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनने की है क्षमता

England Womens Team की मुख्य कोच Sarina Wiegman को मानद डेमहुड से सम्मानित किया

India AI Summit का PM Narendra Modi करेंगे उद्घाटन, वैश्विक दिग्गज करेंगे शिरकत