शपथ से पहले मोदी ने किया शहीदों को नमन, बापू और अटलजी को दी श्रद्धांजलि

By अनुराग गुप्ता | May 30, 2019

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति परिसर भवन में प्रधानमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इससे पहले मोदी राजघाट पहुंचे वहां पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि तक पैदल चलकर गए। अटलजी को याद करते हुए मोदी ने सीस झुकाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

अटल समाधि स्थल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, नरेंद्र सिंह तोमर, जेपी नड्डा समेत कई नेता मौजूद हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे। जहां पर नरेंद्र मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री मोदी ने इसी साल 26 फरवरी को राष्ट्रीय समर स्मारक का उद्घाटन किया था। इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहें। 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America