प्रधानमंत्री वाणिज्य मंत्रालय के नए कार्यालय भवन की आधारशिला रखेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2018

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'वाणिज्य भवन’ की शुक्रवार को राजधानी में आधारशिला रखेंगे। यह केंद्रीय वाणिज्य विभाग का नया कार्यालय परिसर होगा। इस भवन के निर्माण पर 226 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नए कार्यायलय भवन का निर्माण इंडिया गेट के समीप 4.33 एकड़ के एक भूखंड पर किया जा रहा है। यह जगह पहले आपूर्ति एवं निपटान महानिदेशालय (डीजीएस एंड डी) की थी। उसे अब खत्म किया जा चुका है।

इस इमारत में करीब 1,000 अधिकारियों व कर्मचारियों के बैठने की जगह होगी। यह पर्यावरण अनुकूल इमारत होगी। इसमें प्रवेश नियंत्रण की डिजिटल प्रणाली और वीडियो कांफ्रेन्सिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। बयान में कहा गया है कि भूखंड पर स्थित 214 पेड़ों में 56 प्रतिशत को जस का तस छोड़ा जाएगा या फिर उसी भूखंड पर दूसरी जगह लगाया जाएगा। विभाग का कामकाज फिलहाल उद्योग भवन से होता है। यहां अन्य मंत्रालयों के भी दफ्तर हैं। इससे जगह की कमी है।

 

प्रमुख खबरें

Congress ने पंजाब की 4 सीट पर घोषित किए उम्मीदवार, लुधियाना से अमरिंदर सिंह राजा वारिंग को दिया टिकट

Bihar: डिप्रेशन में हैं बीजेपी के लोग, तेजस्वी यादव का तंज- फ्लॉप हो चुकी है 400 की फिल्म

Money laundering case: सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में Jharkhand के पूर्व सीएम Hemant Soren की अंतरिम जमानत याचिका पर ईडी से जवाब मांगा

Lok Sabha Elections 2024: राजनाथ सिंह ने लखनऊ से किया नामांकन, यूपी-उत्तराखंड के सीएम की रही मौजूदगी