प्रधानमंत्री ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मीडिया की गंभीरता एवं जागरूकता प्रयासों की सराहना की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2020

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मीडिया की गंभीरता और जागरूकता फैलाने के प्रयासों की सराहना करते हुए सोमवार को कहा कि आगे एक लम्बी लड़ाई है, जहां सामाजिक दूरी के बारे में जागरूकता, ताजा गतिविधियों एवं सरकार के निर्णयों के बारे में तेजी से सूचना पहुंचाना महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने इलेक्ट्रानिक मीडिया के पक्षकारों से कोरोना वायरस से जुड़ी चुनौतियों के बारे में चर्चा की और जागरूकता फैलाने को लेकर उनकी भूमिका की सराहना की। उन्होंने रिपोर्टर, कैमरामैन और तकनीशियनों की प्रतिबद्धता एवं घर से काम करने से जुड़े नवोन्मेषी पहल की भी सराहना की। 


प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, मोदी ने कोविड-19 को बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि इससे नये एवं नवोन्मेषी समाधान के जरिये निपटे जाने की जरूरत है। हमारे सामने लम्बी लड़ाई है जहां सामाजिक दूरी के बारे में जागरूकता, ताजा गतिविधियों एवं सरकार के निर्णयों के बारे में तेजी से सूचना पहुंचाना महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार के निर्णयों को तेजी एवं पेशेवर तरीके से आसान में पहुंचाने की जरूरत है। मोदी ने कहा कि चैनलों को एक तरफ यह सुनिश्चित करना है कि लोग लापरवाह नहीं बनें और दूसरी ओर सकारात्मक संवाद के जरिये अफरा-तफरी को भी दूर करना है।

 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली लॉकडाउन: सड़कों पर चंद गाड़ियां व लोग ही दिखे

 उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि डाक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को प्रोत्साहित किया जाए क्योंकि ये लड़ाई के अग्रिम मोर्चे पर हैं। संवाद के दौरान चैनलों के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री से और कम अंतराल पर राष्ट्र को संबोधित करने का आग्रह किया तथा इसमें सकारात्मक खबरों खासकर कोविड-19 से ठीक होने वालों के अनुभवों को शामिल करने को कहा।

प्रमुख खबरें

सिर्फ अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ रहे हैं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस : PM Modi

‘INDIA’ गठबंधन के साझेदारों में मतभेद से पूरे बंगाल में देखने को मिल रहा है त्रिकोणीय मुकाबला

Apple वॉच ने दिल्ली की महिला की बचाई जान, सटीक और उन्नत सुविधाओं के लिए टिम कुक को धन्यवाद दिया, CEO ने दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस संगठन के असहयोग और अविश्वास के कारण नामांकन वापस लिया : Akshay Kanti Bam