प्रधानमंत्री ने कच्छ के सीमावर्ती इलाकों में आए भूकंप के बारे में गुजरात के मुख्यमंत्री से बात की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 05, 2021

अहमदाबाद|  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को फोन कर कच्छ जिले के भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती इलाकों में बृहस्पतिवार दोपहर महसूस किये गये भूकंप के हल्के झटके के संबंध में जानकारी ली।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में था।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, मुख्यमंत्री ने उन्हें सूचित किया कि भूकंप के कारण गुजरात के किसी भी हिस्से में जान-माल की कोई हानि नहीं हुई है और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पाकिस्तान में दोपहर करीब तीन बजकर 15 मिनट पर भूकंप आया। रिक्टर पैमाने इसकी तीव्रता पांच दर्ज की गई।

इसे भी पढ़ें: सूरत में पेट्रोल पंप पर जलता पटाखा फेंकने के आरोप में दो किशोर पकड़े गए

 

भूकंप का केंद्र गुजरात के राजकोट से उत्तर-पश्चिम की ओर 328 किलोमीटर दूर और द्वारका के उत्तर-उत्तरपश्चिम से 223 किलोमीटर दूर था। अधिकारियों ने बताया कि दिन में गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में भी दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।

प्रमुख खबरें

विराट कोहली ने दिए एमएस धोनी के संन्यास के संकेत, सुनहरे पलों को याद कर की माही की तारीफ

ISRO Chief S Somnath ने मंदिरों में पुस्तकालय स्थापित करने की हिमायत की

मल्टी-कैप फंड्स क्या हैं? इसने एक वर्ष में 52 प्रतिशत का रिटर्न कैसे दिया? क्या इसके जरिए बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है?

Kashmir से ज्यादा तो PoK आजाद है, हमें तो यहां...मोदी सरकार पर भड़की महबूबा मुफ्ती