प्रधानमंत्री 25 जनवरी को गुजरात के भाजपा कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 19, 2022

अहमदाबाद|  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गुजरात इकाई के कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद करेंगे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गुजरात भाजपा के मीडिया संयोजक यग्नेश दवे ने कहा कि इस संवाद के दौरान प्रधानमंत्री मोदी राज्य की सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। गुजरात में 2022 के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। दवे ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के साथ 25 जनवरी को होने वाले इस संवाद कार्यक्रम से पूरे राज्य के कार्यकर्ता जुड़ेंगे।

नमो ऐप के जरिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद चयनित कार्यकर्ताओं को संवाद से जुड़ने का मौका मिलेगा।’’ नामांकन के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा सुझाए गए विचारों में प्रधानमंत्री सभी का मार्गदर्शन करेंगे। 

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ नमो ऐप के माध्यम से संवाद किया था। गुजरात प्रधानमंत्री मोदी का गृह राज्य है। पिछले दो दशकों से भाजपा यहां की सत्ता पर काबिज है।

प्रमुख खबरें

Punjab में कई स्थानों पर Armyऔर Air Force ने संयुक्त अभ्यास किया

West Bengal Governor के खिलाफ आरोप की जांच में कोई प्रगति नहीं : पुलिस

ड्रेस कोड का पालन नहीं करने पर ऑटो रिक्शा चालकों का चालान काटा जाएगा : Gurugram Traffic Police

फर्जी ऑनलाइन समीक्षा पर लगाम लगाने को उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बुलाई बैठक