प्रिंस हैरी और मेगन का अचानक शाही जिंदगी छोड़ने का क्या है मकसद?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 10, 2020

लंदन। प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल ने अपनी इस योजना के ऐलान से पूरे देश को चौंका दिया कि ब्रिटेन और अमेरिका के बीच अपना समय बिताने के लिए खुद को शाही भूमिका से अलग कर रहे हैं। दोनों ने महारानी से सलाह मशविरा किए बिना यह घोषणा की है जिसे ब्रिटेन के शाही खानदान के भीतर बिखराव के रूप में देखा जा रहा है। बुधवार की रात को एक अभूतपूर्व बयान जारी कर दंपति ने अपनी मौजूदा भूमिकाओं से पीछे हटने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वे अपने आठ महीने के बेटे आर्ची के साथ ब्रिटेन और उत्तरी अमेरिका में समय बिताने के लिए यह कदम उठा रहे हैं। 

 

बकिंघम पैलेस की ओर से जारी बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि हम शाही परिवार के वरिष्ठ सदस्यों की भूमिका से हट कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं और इस दौरान महारानी को हमारा पूरा सहयोग मिलता रहेगा। बयान में कहा गया कि इस भौगौलिक संतुलन से हम अपने बेटे को शाही परंपरा का सम्मान करते हुए पालने में समक्ष होंगे। इससे हमारे परिवार को हमारे नए धर्मार्थ संगठन की स्थापना समेत नया अध्याय शुरू करने पर ध्यान केंद्रित करने का समय मिलेगा। दंपति की इस घोषणा से ऐसा लगता है कि हैरी की 93 वर्षीय दादी मां महारानी ऐलिजाबेथ को बहुत हैरानी हुई है। उनकी इस घोषणा को आनलाइन प्लेटफार्म पर ‘‘मैग्जिट’’ करार दिया गया। हालांकि इस घोषणा को ‘निजी’ बताया गया है जिसका अनुमोदन अभी तक शाही महल ने नहीं किया है।

इसे भी पढ़ें: इस लाइलाज बीमारी का शिकार हुए जस्ट‍िन बीबर, पूरे चेहरे पर फैली एलर्जी और सेहत भी खराब

इसके जवाब में बकिंघम पैलेस ने एक बयान में कहा कि डयूक और डचेज आफ ससेक्स के साथ बातचीत शुरूआती चरण में है। हम अलग रास्ता चुनने की उनकी इच्छा को समझते हैं । लेकिन ये पेचीदा मसले हैं जिन्हें सुलझाने में समय लगेगा। बीबीसी के अनुसार, दंपति की इस घोषणा के बारे में शाही महल अंधेरे में था और दंपति ने इस अभूतपूर्व बयान को जारी करने से पहले शाही परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य से सलाह मशविरा नहीं किया।

 

35 वर्षीयप्रिंस हैरी ने मई 2018 में अमेरिकी अभिनेत्री मेगन मर्केल से विवाह किया था और मई 2018 में आर्ची पैदा हुआ। साल 2019 दोनों के लिए काफी मुश्किल भरा रहा था । उस समय दोनों ने एक टेलीविजन डाक्टयूमेंट्री में अपनी भूमिकाओं पर मीडिया की रिपोर्टो पर नाराजगी जाहिर की थी और ब्रिटिश टेबलायड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया था। इसके साथ ही पिछले दो साल से दोनों डचेज आफ कैम्ब्रिज केट मिडलटन के जन्मदिन समारोहों में भी शामिल नहीं हुए थे । इससे इन अफवाहों को हवा मिली कि शाही परिवार में प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी यानि दोनों भाइयों में अनबन चल रही है। डेली एक्सप्रेस ने यह खबर दी है।

इसे भी पढ़ें: Avatar 2: निर्देशक जेम्स कैमरन ने अवतार के सेट से शेयर की ये शानदार तस्वीर

इस समय शाही दंपति का सभी प्रकार का खर्चा ब्रिटेन के करदाताओं के स्वायत्त कोष द्वारा उठाया जाता है। हैरी के पास कुछ निजी धनराशि है जो उनके लिए उनकी दिवंगत मां डायना छोड़ गई थीं । लेकिन उन्हें अपने जीवनयापन के लिए अपने पिता प्रिंस चार्ल्स और साथ ही सरकारी कोष से सहायता मिलती है। मौजूदा भूमिका में शाही दंपति पर किसी भी तरह से धन कमाने पर प्रतिबंध है लेकिन शाही भूमिका छोड़ने के बाद वे पूर्णकालिक नौकरी कर सकेंगे। लेकिन बाद में भी विदेश दौरों के दौरान उनकी यात्रा का खर्च स्वायत्त कोष और मेजबान देश द्वारा उठाया जाएगा। लेकिन शाही मामलों के इतिहासकार प्रोफेसर केट विलियम्स का कहना है कि हैरी और मेगन के लिए ‘‘सामान्य’’ जिंदगी जीना ‘मुश्किल’ होगा क्योंकि इस कदम के बाद मीडिया की नजरें उन पर गहरी हो जाएंगी।

प्रमुख खबरें

Laddu Gopal and Radha Rani: घर में हैं लड्डू गोपाल तो राधा रानी को विराजमान करने से पहले जान लें ये जरूरी नियम

Health Tips: बच्चों में दिख रहे ये लक्षण तो हो जाएं सतर्क, हो सकता है ल्यूकेमिया का संकेत

आप को यकीन है कि शीर्ष अदालत केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने की अनुमति देगी:भारद्वाज

America: बाइडन ने प्यूर्टो रिको में डेमोक्रेटिक पार्टी का प्राइमरी चुनाव जीता