By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2024
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के चुनाव अधिकारियों ने कहा है कि आठ फरवरी को होने वाले आम चुनावों के लिए मतपत्रों की छपाई शुक्रवार तक पूरी हो जाएगी। मंगलवार को मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है। पाकिस्तान में अगले बृहस्पतिवार को नेशनल असेंबली और चार प्रांतों की विधानसभाओं के चुनाव होने हैं और चुनाव प्रचार जोर-शोर से जारी है। ‘द न्यूज इंटरनेशनल ’की खबर के अनुसार, पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने कहा कि चार प्रांतों में एक साथ सुरक्षा कर्मियों की मदद से मतपत्रों की आपूर्ति जारी है और मतपत्रों की छपाई दो फरवरी तक पूरी हो जाएगी।
खबर में कहा गया है कि तीन सरकारी प्रेस में मतपत्रों की छपाई संतोषजनक ढंग से जारी है। समाचार पत्र ने ईसीपी के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा, “निर्वाचन अधिकारियों (आरओ) द्वारा चुनाव चिन्हों के आवंटन के बाद 16 जनवरी को शुरू हुआ मुद्रण कार्य अगले चार दिन में यानी दो फरवरी तक पूरा हो जाएगा।